विदोखर से तीन बाइकें चोरी एक छोड़कर भागे
भरुआ सुमेरपुर। रविवार की रात थानाक्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों के संयुक्त गांव विदोखर में चोरों ने घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें चोरी कर ली। एक बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर बस स्टैंड में छोड़कर फरार हो गए।
रविवार की रात चोरों ने विदोखर पुरई निवासी महेश कुशवाहा की बाइक चोरी कर ली। इसी तरह विदोखर मेदनी निवासी पीर मोहम्मद तथा पवन मिश्रा की बाइक चोरी कर ले गए। पवन मिश्रा की बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर चोर बाइक को बस स्टैंड में छोड़कर भाग निकले। सभी ने घटना से इंगोहटा पुलिस चौकी को अवगत कराया है।