CM कन्या उत्थान योजना : 14 हजार बेटियों के खाते में जायेंगे 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि

पटना : राज्य की स्नातक उत्तीर्ण अविवाहित बेटियों के खाते में सरकार की ओर से शीघ्र ही 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने राशि की स्वीकृति दे दी है साथ ही पैसे विमुक्त भी कर दिए हैं।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए 35 करोड़ रुपए प्रदान करने की सूचना महालेखाकार बिहार को भी दे दी गई है। गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए 250 करोड़ का बजटीय उपबंध उपलब्ध है।

बिहार : BJP को रैली का जवाब महारैली से देगा महागठबंधन

इसके आलोक में 14000 छात्राओं को, प्रति छात्रा 25 हजार रुपए उनके खाते में भेजने के लिए 35 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। आवंटन आवेदन निर्गत होने के साथ ही पैसे की निकासी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्वीकृत्यादेश में साफ-साफ कहा है कि इस राशि का उपयोग (विचलन) किसी अन्य मद में नहीं किया जा

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker