बिहार : खगड़िया में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत
बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखा जा रहा है। खगड़िया जिले में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। घटना अलौली थाना के अंबा ईचरुआ पंचायत के वार्ड नंबर 9 की है। ग्रामीणों का कहना है जहरीली शराब पीने से उस 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक शिवन साह का पुत्र बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक देसी शराब का कारोबार चलता है। उसी के अड्डे पर 15 सितंबर की शाम शराब पी थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की सुबह खगड़िया निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख निजी क्लिनिक के डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। शनिवार को उसकी मौत हो गई।
स्थानीय पंचायत मुखिया नरेश सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आरंभिक जांतच की। फिर डेड बॉडी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही घटना का जायजा सदर एसडीपीओ ने भी लियासदर एसडीपीओ ने बताया कि शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।