पीएम मोदी के जन्मदिन पर शाहरुख खान-अजय देवगन समेत इन बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी को इस खास दिन पर हर कोई बधाई दे रहा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार , अजय देवगन (Ajay Devgn) , कंगना रनौत, आलिया भट्ट(Alia Bhatt), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), अनिल कपूर (Anil Kapoor), कैलाश खेर (Kailash Kher), सोनू सूद (Sonu Sood) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) , सन्नी देओल (Sunny Deol) और अनुपम खेर (Anupam Kher) से लेकर कई और बॉलीवुड दिग्गजों ने भी पीएम को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. चलिए देखते हैं किसने क्या लिखा…
शाहरुख खान ने पीएम मोदी को खास अंदाज में बधाई देते हुए एक शानदार पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट पोस्ट में पीएम की तारीफ की है. किंग खान ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है. आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो. एक दिन की छुट्टी लीजिए और अपने जन्मदिन का आनंद लें, सर. जन्मदिन की शुभकामनाएं.’
शाहरुख खान के पोस्ट की तरह अजय देवगन ने भी अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा, ‘सम्माननीय प्रधानमंत्री जी आपका नेतृत्व मुझे और कई लोगों को प्रेरित करता है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं सर.’ इस पोस्ट के साथ अजय ने पीएम के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर किया है.
आलिया भट्ट ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और जीवन भर प्रेरक नेतृत्व की कामना करती हैं.’
अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बर्थडे विश किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान आपको लम्बी आयु प्रदान करें. आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश कर रहे हैं और आप सालों तक करते रहेंगे. आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद.’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको लम्बी और स्वस्थ आयु प्रदान करें! आप अपनी शपथ की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहें है!सालों तक करते रहेंगे! आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद! Happy Birthday Prime Minister #Modiji!🙏 pic.twitter.com/xoFmYSbDSH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2022
पीएम को बधाई देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा,’ हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन शुभकामनाएं.’ वहीं सन्नी देओल ने विश करते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले हर साल के लिए बधाई देता हूं.’
अनिल कपूर ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही लिखा है, ‘उस शख्स को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो भारत को दुनिया के नक्शे पर इतनी ऊंचाई पर ले गए हैं, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी. अच्छे दिनों के अग्रदूत, हमारे गौरवशाली राष्ट्र के नेता. आप दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें.’