गाजियाबाद में पांच लाख से अधिक आबादी को राहत अगले माह, जानें वजह

गाजियाबाद :  गाजियाबाद में लाइनपार रहने वाले करीब पांच लाख लोगों को अगले माह राहत मिलने जा रही है. लाइनपार क्षेत्र को शहरी क्षेत्र से जोड़ने वाले धोबीघाट आरओबी का निमार्ण कार्य पूरा हो जाएगा. निर्माण एजेंसी के मुताबिक 20 अक्टूबर आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा. 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके दोनों ओर सड़क बनाने का काम  भी चल रहा है. आरओबी तैयार होने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

लाइनपार की पांच लाख से अधिक आबादी की मुख्य शहर से जोड़ने को बनाए जा रहे धोबी घाट रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) की सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. धोबीघाट से लेकर चौधरी मोड़ तक सड़क बनने का काम भी तेजी से चल रहा है. वहीं, विजयनगर साइड भी सड़क बनाने का भी काम किया जा रहा है. इसके बाद पुल के अन्य काम पूरे करने के बाद जनता को समर्पित किया जाएगा.

लखीमपुर खीरी: रेप के बाद दोनों बहनो की हुई थी हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

आरओबी के शुरू होने के बाद लाइन पार के लोगों का शहर आना जाना आसान हो जाएगा.

दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग के अनुसार धोबी घाट आरओबी का कार्य अंतिम दौर में है. इसे जल्द पूरा कर लेंगे. आरओबी बनने के बाद लाइन पार के लोगों का शहर आना जाना आसान हो जाएगा. अभी लोगों को गौशाला अंडरपास होकर जाना होता है, जिसमें लंबा जाम लगता है, जिस वजह से लोगों का समय बर्बाद होता है. आरओबी बनने के बाद लोगों का समय बचेगा.

आरओबी बहुत पुरानी है मांग

आरओबी बनाने की मांग 1982 में शुरू हुई थी, लेकिन साल 2014 में वीके सिंह के सांसद बनने के बाद इस योजना पर काम शुरू हुआ. 26 जून 2016 में इसका शिलान्यास किया गया. दो साल में इसे तैयार करना था. अब तक आठ बार इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा चुका है. हालांकि तकनीकी अड़चनें अब नहीं हैं, क्योंकि रेल लाइन के ऊपर 76.5 मीटर लंबे दोनों धनुषाकार गर्डर रखने के साथ ही सभी तरह का काम पूरा हो चुका है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker