रेट्रो नंबर्स पर डांस करते नजर आए युवराज सिंह : सुरेश रैना-इरफान पठान ने गाया गाना
दिल्लीः सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह का फनी अंदाज देखने को मिला है। वे रेट्रो बॉलीवुड नंबर्स पर डांस करते नजर आए हैं।
40 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे पुराने बॉलीवुड सॉन्ग पर फनी डांस स्टेप करते नजर आए। इतना ही नहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर खुद युवराज के डांस का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। जबकि इसी वीडियो में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और इरफान पठान गाना गाते दिख रहे हैं।
रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ईश्वर पांडेय ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से लिया संन्यास
इस वीडियो में युवी ने अपने साथी खिलाड़ियों को चैलेंज भी किया है। वे अपने साथियों को ‘आओ मैदान में…’ कहते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा को टैग भी किया।
Having fun with two legendary singers 🎤 @IrfanPathan @ImRaina 🎶 and of course the legend of legends @sachin_rt 👑 @munafpa99881129 @ManpreetGony @pragyanojha #roadsafetyworldseries #indialegends pic.twitter.com/wjP31UcYVZ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 12, 2022
रोड सेफ्टी सीरीज खेल रहे हैं युवराज
युवी इन दिनों अपने साथियों के साथ रोड सेफ्टी सीरीज खेल रहे हैं। वे इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा हैं। टीम ने पहला मुकाबला 61 रनों से जीता है। उसने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को हराया है। सीरीज के पहले मुकाबले में युवराज सिंह बेरंग रहे। उन्होंने 8 गेंदों में 75.00 के स्ट्राइक रेट से 6 रन बनाए।
टीम का अगला मुकाबला 14 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के साथ कानपुर में खेला जाएगा।