Asia Cup 2022 Final: एशिया का किंग कौन पाकिस्तान और श्रीलंका ? कब, कहां देख पाएंगे मैच
दिल्ली : पाकिस्तान और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें एशिया कप फाइनल (PAK v SL Asia Cup Final) में रविवार (11 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका की टीम ने सुपर फोर के अपने सभी मुकाबले जीतकर फाइनल खेलने को तैयार है वहीं बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम को सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में हार मिली थी. श्रीलंकाई टीम के हौसले इस समय बुलंद हैं.
पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से पाकिस्तान को 13 मुकाबलों में जीत मिली है वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में बाजी मारी है. पाकिस्तान तीसरी बार चैंपियन बनने की फिराक में है वहीं श्रीलंका की टीम छठी बार खिताब पर कब्जा कर करने के इरादे से उतरेगी. श्रीलंका की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक सराहनीय प्रदर्शन किया है.
- Q : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच एशिया कप टी20 फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
- Ans : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप टी20 फाइनल मुकाबला रविवार (11 सितंबर) को खेला जाएगा.
- Q :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?
- Ans :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- Q :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
- Ans :पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
- Q :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल (PAK v SL Live Telecast) मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देखें?
- Ans :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
- Q :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
- Ans :पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.