अमृतसर : स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने 3 छात्रों को हिरासत में लिया

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर अफवाह फैलाने वाले नौवीं क्लास के तीन छात्रों को गुरुवार को हिरासत में ले लिया। बुधवार शाम को वॉट्सऐप पर दो मैसेजों -एक बम विस्फोट की धमकी और दूसरा स्कूल पर गोलीबारी-के बाद दहशत फैल गई थी। दोनों पोस्ट में पाकिस्तान का झंडा था और धमकी अंग्रेजी और उर्दू दोनों में लिखी गई थी। इसके तुरंत बाद, स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पंजाब पुलिस कमांडो को परिसर में तैनात कर दिया गया।

पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमों ने भी विस्फोटकों का पता लगाने के लिए स्कूल परिसर की गहनता से जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूल के तीन छात्रों ने ही अफवाह उड़ाई थी। पुलिस उनके मकसद का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है।

उत्तराखंड: महिला अधिकारों पर आधारित होगा कॉमन सिविल कोड

स्कूल को बुधवार रात बम से उड़ाने की धमकी के बाद वीरवार सुबह यहां गोलीबारी की सूचना पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रतास सिंह स्कूल पहुंचे। हालांकि, बाद में पता चला स्कूल के आसपास कोई गोलीबारी नहीं हुई है बल्कि किसी ने यह अफवाह उड़ाई है। इसकी पुष्टि करते हुए विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल लॉरेंस रोड पर सब कुछ सामान्य है। यहां सुरक्षा में पुलिस तैनात है और गोलीबारी की बात अफवाह निकली है। इसे लेकर मैंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस से बात की है।

उन्होंने लिखा कि गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस ने जरूरी ड्रिल की है। डरने की कोई बात नहीं है। स्कूल रोजाना की तरह खुला है। सावधानी के तौर पर मौके पर विशेष कमांडो भी तैनात हैं। बच्चों के माता-पिता किसी शंका को लेकर उनसे उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने गुरुवार को बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। आशंका जताई गई है कि मैसेज किसी शरारती तत्व ने वायरल किया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात डीएवी पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने वाली धमकी का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। संदेश में लिखा है कि आठ सितंबर को स्कूल को बम से उड़ाया जाएगा। पुलिस पता लगा रही है कि धमकी वाला संदेश किस मोबाइल से और किसके मार्फत वायरल किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker