जिनके हाथ में होते हैं ये लक्षण, अपने हुनर से कमाते हैं दुनियाभर में नाम
Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ में पाई जाने वाली विभिन्न रेखाओं और चिन्हों के आधार पर व्यक्ति के जीवन की कई बातों का पता लगाया जा सकता है। वहीं आपकी हथेली पर अंगूठे के निचले हिस्से की शुरुआत जहां से होती है वहां शुक्र पर्वत बनता है। बता दें कि शुक्र पर्वत को व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि, प्रेम, ऐश्वर्य और विलासिता का कारक माना गया है। ऐसे में मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत उभरा हुआ है तो ऐसे लोगों को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
इसके अलावा यदि किसी जातक के हाथ में शुक्र पर्वत शुभ हो और हाथ के अंगूठे का सिरा भी नुकीला हो तो ऐसे लोगों को कलात्मक कार्यों में अधिक रुचि होती है। साथ ही ये दुनिया में अपनी कला के दम पर ही नाम कमाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत काफी विकसित हो, परंतु उसकी हथेली खुरदरी हो तो ऐसे जातकों को जीवन में सिर्फ भौतिक सुविधाओं का अधिक लाभ उठाने का सुख मिलता है।
वहीं हस्तरेखा ज्ञान के मुताबिक हथेली पर दबा हुआ या अशुभ स्थिति में शुक्र का होना जीवन में परेशानियों का कारण माना जाता है। इसके अलावा माना जाता है कि यदि शुक्र पर्वत का झुकाव मंगल पर्वत की तरह हो तो ऐसे लोग अपने प्रेम संबंधों में ज्यादा अच्छे नहीं होते। प्रेम संबंधों में सफलता के लिए शुक्र पर्वत की अच्छी स्थिति के साथ ही चिकनी और मुलायम हथेली को कारक माना गया है।