सर्राफा बाजार में तेजी- सोना 51 हजार और चांदी पहुंची 54 हजार के करीब

दिल्ली : आज यानी मंगलवार को भी सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 6 सितंबर को सर्राफा बाजार में सोना 95 रुपए महंगा होकर 50,865 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 127 रुपए की बढ़त के साथ 50,560 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी जारी रह सकती है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2450,865
2350,661
2246,592
1838,149

चांदी में भी तेजी
चांदी भी 264 रुपए महंगी होकर 53,627 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि, MCX पर दोपहर 1 बजे ये 591 रुपए की तेजी के साथ 53,981 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,715 डॉलर पर पहुंचा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,715.33 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 18.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

शेख हसीना से गौतम अडाणी ने की मुलाकात, बोले- दिसंबर तक ट्रांसमिशन लाइन का काम होगा पूरा

कैरेट के हिसाब से तय होती है सोने की शुद्ता
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड होता है। इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है। इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है। 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67% प्योर गोल्ड होता है। इसमें अन्य 8.33% में दूसरे धातु होते हैं। वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5% प्योर गोल्ड होता है। 18 कैरेट में 75% प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5% प्योर गोल्ड होता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker