शिवसेना का एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर हमला बोले-ये सब नकली हिंदुत्व का प्रचार करते हैं..
मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना और एकनाथ शिंदे सरकार के बीच ज़ुबानी जंग लगातार जारी है. शिवसेना ने अपने मुखप्रत्र सामना के जरिए एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर हमला करते हुए उन पर नकली हिंदुत्व के प्रचार का आरोप लगाया है. साथ ही लिखा है कि बीजेपी उन्हें अपने पालकी में घुमा रही है. अपने ताजा संपदकीय में शिवसेना ने बाबा रामदेव पर भी कई आरोप लगाए हैं.
सामना में लिखा है, ‘महाराष्ट्र में आज पाबंदियों से मुक्त गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इसका श्रेय उद्धव ठाकरे को ही मिलना चाहिए. बीते दो वर्षों में जो कोरोना से लड़े, दो साल तक उन्होंने सख्त पाबंदियों को अमल में लाया, लोगों में जागरूकता लाई इसलिए आज का पाबंदियों से मुक्त, स्वच्छंद उत्सव मनाया जा रहा है. शिंदे-फडणवीस की सरकार ‘टपकी’ ये इस वजह से नहीं हुआ.’
पालकी में घुमाया जा रहा….
शिवसेना ने आरोप लगाया कि गणेश उत्सव के महत्व को कम किया जा रहा है. सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘जिस सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई, उस महाराष्ट्र में सार्वजनिक का महत्व खत्म किया जा रहा है. महाराष्ट्र ही हिंदुत्व की मूल भूमि है. वीर सावरकर, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और पहले सरसंघचालक यहीं पैदा हुए. उसी महाराष्ट्र में नकली हिंदुत्व को सिंहासन पर बैठाकर पालकी में घुमाया जा रहा है. पालकी के कहार कौन हैं, क्या ये श्री गणेश नहीं जानते हैं?’
बाबा रामदेव पर हमला
शिवसेना ने बाबा रामदेव पर भी जम कर हमला किया और उन्हें नकली व्यापारी बताया. लिखा है, ‘रामदेव बाबा नामक एक नकली व्यापारी संत गणेश उत्सव की पूर्व संध्या पर मुंबई में प्रकट हुए और घोषणा की, ‘मुख्यमंत्री शिंदे ही हिंदुत्व के गौरव पुरुष होने के कारण शिवसेनाप्रमुख के विचारों के उत्तराधिकारी हैं!’ बाबा रामदेव का ये बयान यानी संत पद के लिए कलंक है. कल को ये नकली बाबा कश्मीर में जाकर गुलाम नबी आजाद से मिलेंगे और घोषित करेंगे, ‘आप ही असली राष्ट्रपुरुष और गांधी-नेहरू के उत्तराधिकारी हैं!’ राहुल गांधी सत्ता में आ रहे हैं, ऐसी भनक इन बाबाओं को लग गई तो वे सोनिया गांधी को राष्ट्रमाता और राहुल को नए पंडित नेहरू के तौर पर घोषित कर देंगे.’