फर्जी दरोगा बन कर रहा था वाहनों की जाँच, मौके पर पहुंची पुलिस,जाने आगे का मामला

बगहा :  फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर यदि कोई शख्‍स वाहन की चेकिंग कर रहा हो और उसी वक्‍त यदि असली पुलिस मौके पर पहुंच जाए तो क्‍या होगा? अपने दिमाग पर ज्‍यादा जोर मत डालिए, क्‍योंकि ऐसी ही एक घटना बगहा में सामने आई है. एक शख्‍स फर्जी दारोगा बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहा था. उसी वक्‍त मौके पर असली पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर मौजूद एक बाइक की तलाशी ली तो जब फर्जी पुलिस अधिकारी की बाइक की तलाशी ली तो उससे देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने फर्जी दारोगा को हिरासत में लेकर बाइक को भी जब्‍त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, पश्चिम चंपारण के बगहा में एक फर्जी सब इंस्पेक्टर वाहनों की जांच कर रहा था. धनहा थाना क्षेत्र में छोटा बाबू बनकर ठगी करते हुए एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने धर दबोचा. मौके पर एक बाइक बरामद की गई, जिसकी डिग्गी में देसी शराब की खेप बरामद की गई है. आरोपी व्यक्ति की पहचान दहवा निवासी शाह आलम के रूप में की गई है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस आरोपी फर्जी छोटा बाबू को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

सीएम एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर से की मुलाकात

बताया जाता है कि मधुबनी-दहवा मुख्य मार्ग के देवीपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति सादे कपड़ों में खड़ा था. वह उस रास्ते से निकलने वाले बाइक सवारों को रोकता और शराब जांच की धमकी देकर उनसे रुपये ऐंठता रहा था. इसी दौरान शमसेरवा निवासी पप्पू सहनी अपने खेत में धान की फसल देखने जा रहे थे. फर्जी दारोगा उनको भी रोक कर बाइक जांच करने लगा. पप्पू ने पूछताछ की तो वह उलझ गया. जब पप्‍पू ने पूछा कि वाहनों की जांच किसके आदेश पर किया जा रहा है तो फर्जी दारोगा भड़क गया. पूछने पर आरोपी खुद को थाने का छोटा बाबू बताने लगा. थानाध्यक्ष के आदेश पर शराब जांच करने की बात कहने लगा.

धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर मौके पर एसआई जय सिंह यादव पुलिसबल के साथ पहुंच गए. मौके से बजाज बॉक्सर बाइक (यूपी 57 बी 0856) बरामद की गई. बाइक की डिग्गी खोलकर देखा गया तो वह देसी शराब से भरा हुआ था. आरोपी अपना नाम दहवा निवासी शाह आलम बताया गया है. पुलिस बाइक और आरोपी को अपने साथ ले गई. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया की आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker