कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे बंदियों ने मचाया उत्पात, मची अफरा-तफरी, मुश्किल से पुलिस ने किया काबू
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला न्यायालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया और अजीब स्थिति बन गई, जब सुनवाई के लिए आये कैदियों ने कोर्ट के अंदर ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिले के बड़ी करेली चौकी इलाके में 4 लोगों पर हत्या के प्रयास, एससीएसटी एक्ट सहित 9 विभिन्न धाराओं पर जुर्म दर्ज है. सभी आरोपियों को एक साल पहले गिरफ्तर किया गया था, लेकिन अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. इन्हीं आरोपियों को सुनवाई के लिए जेल से कोर्ट लाया गया था.
धमतरी कोर्ट में बीते सोमवार को हंगामे की स्थिति बन गई. हत्या के प्रयास के चार आरोपी कोर्ट परिसर में ही पहले ये आपस मे झगड़े, फिर इनमें से दो बेकाबू हो गए. दोनों ने दीवारों से अपना ही सर पटक कर खुद को घायल कर डाला. बंदियों के इस उत्पात से कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने आकर किसी तरह दोनों बंदियों को काबू में किया. कोर्ट के आदेश पर इन्हें फिर से जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.
रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसी,25 लोग पहुंचे अस्पताल,अफसरों को भी तकलीफ
अस्पताल में भी मचाया हंगामा
पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भी इन बंदियों ने खूब हंगामा मचाया. आखिर में सभी 4 बंदियों को वापस जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक साल बाद भी चार्ज शीट दाखिल नही होने से ये काफी नाराज थे. धमतरी एएसपी मेघा टेम्बुरकर ने बताया कि उत्पात मचा रहे कैदियों को काबू में कर लिया गया है. अब कोर्ट में उत्पात मचाने पर भी इन सभी पर नई धाराओं के तहत अपराध दर्ज हो सकता है. बहरहाल ये धमतरी में पहली बार है कि. कोर्ट में बंदियों ने इस तरह से उत्पात और हंगामा खड़ा किया हो. आरोपियों के हंगामे के कारण कोर्ट में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल था. काम काज भी प्रभावित होना बताया जा रहा है.