छत्तीसगढ़ : आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, 200 रुपये किलो मिल रहा धनिया और पालक
दिल्लीः छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. प्रदेश के बीजापुर के साथ सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर और बलौदाबाजार में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. ऐसे में सब्जियों की आवक जमकर प्रभावित हो रही है. जिसके चलते राजधानी समेत कई जिलों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रायपुर में धनिया और पालक के दाम 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. प्रदेश में हो रही भीषण बारिश का असर सब्जियों पर पड़ा है. कई जगहों से सब्जियों का आवक बिल्कुल बंद हो गई है. वहीं बारिश के चलते कई जगहों से आवक कम हो गई है. इस कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
सब्जियों के दाम –
धनिया – 180-200 रुपये प्रति किलो
पालक – 200 रुपये प्रति किलो
गोभी – 70 से 80 रुपये प्रति किलो
टमाटर – 30 से 40 रुपये प्रति किलो
बैंगन – 40 से 50 रुपये प्रति किलो,
करेला – 60 से 80 रुपये प्रति किलो
पत्ता गोभी – 40 से 50 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च – 60 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च – 80 रुपये प्रति किलो
मुनगा (शहजन) – 100 से 120 रुपये किलो
गाजर – 50 रुपये प्रति किलो
बरबट्टी – 50 से 60 रुपये किलो
सेना भर्ती रैली में आये युवाओ को न रहना पढ़े भूखा, इसलिए शुरू की मोदी रसोई
तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार को तीन जिलों में भारी बारिश के अनुमान जताया है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरिया, बिलासपुर और मुंगेली जिले में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.