हावड़ा-मुंबई मेल, दुरंतो एक्सप्रेस समेत 62 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
दिल्ली: दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) ने ट्रेन से यात्रा की योजना बनाए यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. रेलवे द्वारा 21 से 30 अगस्त के बीच 62 ट्रेंनो को रद्द करने का फैसला लिया गया है. रद्द ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित मेमू ट्रेने शामिल हैं. रेलवे प्रबंधन का कहना है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और ओड़िशा के झरसुगुड़ा के बीच हिमगिर में चौथी रेल लाइन की कनेक्टिविटी के इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इसके तहत ही ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है. रेलवे पिछले छह महीने में अलग-अलग कारणों से लगातार ट्रेनें रद्द कर रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
रेलवे ने अचानक ही 62 ट्रेनों को फिर से रद्द करने का फैसला ले लिया है. इसके कारण इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. एसईसीआर द्वारा अचानक ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को यात्रा के लिए अब परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दूसरी तरफ एसईसीआर सेचलने वाली 62 ट्रेनों के रद्द होने से लाखों यात्रियों की टिकट कैंसल हो गई है. टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों को एसईसीआर 17 करोड़ रुपयों से ज्यादा रकम रिफंड करेगा.
बताया जा रहा है कि जनवरी 2023 तक एसईसीआर को चौथी लाइन का सभी कार्य पूर्ण करना है. ऐसे में ब्लाक लेकर कार्यों में तेजी लाई गई है. सम्भवना है कि आने वाले दिनों में लाइन का कार्य करना है पूर्ण वाले महीनों में भी अलग-अलग सेक्शनों में ब्लाक लिया जाएगा.
एक ट्रिलियन डॉलर के लिए ‘ब्रांड यूपी’ पर सरकार का फोकस
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
21 से 28 अगस्त तक 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 12834 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 12833 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
21 से 28 अगस्त तक 18030 शालीमार-एलटीटी एक्स्प्रेस
21 से 28 अगस्त तक 18029 एलटीटी-शालीमार एक्स्प्रेस
21 से 28 अगस्त तक 08861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू
21 से 29 अगस्त तक 08862 झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू
22, 23, 24 व 26 अगस्त को 12262 दुरंतो एक्सप्रेस
23, 24, 25 व 28 अगस्त को 12261 दुरंतो एक्सप्रेस
20, 25 व 27 अगस्त को 12222 दुरंतो एक्सप्रेस
22, 27 व 29 अगस्त को 12221 दुरंतो एक्सप्रेस
22, 26 व 29 अगस्त को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस
24, 28 व 31 अगस्त को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस
22, 25 व 29 अगस्त को 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी
24, 27 व 31 अगस्त को 12879 भुवनेश्वर-एलटीटी
समेत अन्य ट्रेनें रद्द रहेगी