MP: हाई प्रोफाइल कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा
दिल्लीः मध्यप्रदेश के जबलपुर की जसूजा सिटी में 67 वर्षीय बुजुर्ग अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर देह व्यापार का अड्डा चला रहा था. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो वहां तीन महिलाएं और 7 पुरुष मिले. जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. संजीवनी नगर थाना अंतर्गत जसूजा सिटी में किराए का मकान लेकर रहने वाले कृष्ण कुमार दुबे की उम्र करीब 67 वर्ष है, उनका बेटा सुनील दुबे अंडे की दुकान लगाता है और बहू घर पर रहकर गृहस्थी संभालती है. देखने में साधारण परिवार एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के बीच देह व्यापार का अड्डा चला रहा था और किसी को भनक तक नहीं लगी.
मुखबिरों से पुलिस को मिली सूचना
संजीवनी नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कृष्ण कुमार दुबे अपने घर पर देह व्यापार का अड्डा चलाता है. इसके बाद योजना बनाई गई, जिसके तहत एक पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया. जैसे ही पुलिस कर्मी को वहां देह व्यापार संचालित होने की पुष्टि हुई. उसने पूर्व से निर्धारित योजना के तहत थाना प्रभारी को जानकारी भेज दी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड की कार्यवाही की.
दिल्ली: अगस्त और सितंबर में बढ़ सकता है स्वाइन फ्लू संक्रमण
इस कार्यवाही में मौके पर कृष्ण कुमार दुबे, उनका बेटा सुनील और बहू के अलावा दो अन्य युवतियां एवं 6 युवक मिले हैं. पकड़ी गई लड़कियां नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. जिनकी उम्र करीब 25 से 27 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक कृष्ण कुमार दुबे कुछ महीनों पहले ही यहां रहने के लिए आया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं यह जांच शुरू कर दी है कि कृष्ण कुमार पहले कहां रहता था और इस तरह का अनैतिक कार्य कब से कर रहा है.