UPSSSC लेखपाल एग्जाम 2022:परीक्षा का आयोजन कल होगा, एग्जाम पैटर्न और गाइडलाइन्स को ध्यान से समझें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल मेंस की परीक्षा कल यानी 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की समयावधि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तरप्रदेश लेखपाल परीक्षा में कैंडिडेट्स को 100 अंकों का एक क्वेश्चन पेपर हल करना होगा। परीक्षा में हिन्दी, गणित, सामान्य ज्ञान, ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज विषय से कुल 100 प्रश्न (25 प्रश्न प्रति विषय) पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होंगे। हर प्रश्न पर 1 अंक तय होगा। परीक्षा की समयावधि 120 मिनट होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। हर गलत उत्तर पर ¼ अंक काटे जाएंगे।
इस गाइडलाइन्स का करें पालन
- कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर तय समय से लगभग आधे घंटे पहले पहुंच जाए जिससे आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
- यूपीएसएसएससी द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड छात्रों को डाउनलोड करके प्रिंट फॉर्म में अपने साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपने पहचान के लिए वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा।
- परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपने जिस पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल किया था, उसकी हार्ड कॉपी भी ले कर जाएं।
- कोविड-19 के कारण आपको एग्जाम सेंटर पर फेस मास्क भी लेकर जाना होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा।