मॉल के बेसमेंट में दबंगों ने की पार्किंग कर्मचारियों से जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात

मॉल के बेसमेंट में दबंगों ने की पार्किंग कर्मचारियों से जमकर मारपीट।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के क्राउन मॉल के पार्किंग में गुंडों और दबंगों ने कर्मचारियों से मारपीट की है। कार की पार्किंग को लेकर दो गुटों में बहस हुई जिसके बाद दबंगो ने पार्किंग के कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान काफी गाली-गलौच भी हुई और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके बाद वहां से भाग गए। बता दें कि यह पूरी घटना चिनहट इलाके की है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें देखा जा सकता है कि दंबग पार्किंग कर्मचारियों को बहुत बुरी तरह पीट रहे है। इस मारपीट में दो कर्मचारियों प्रदीप सिंह और विवेक पांडेय को गंभीर चोट आई है। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

वहीं क्राउन मॉल प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि इस मारपीट में कई आरोपी शामिल थे लेकिन पुलिस ने केवल दो ही लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में दो से ज्यादा लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। एसएचओ घनश्याम मणि ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker