यूपी: बरेली में कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंकने, डीजे बजाने पर विवाद
दिल्लीः बरेली में कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंकने, डीजे बजाने पर विवाद।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी कांवड़ यात्रा के बीच बरेली में कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंकने को लेकर बवाल हो गया, जिसके बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा. दरअसल, बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कांवड़ियों के डीजे संगीत बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों के विरोध करने पर विवाद हो गया. आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर छत से गंदा पानी भी डाल दिया, इस बात को लेकर कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.
अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छह लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि किकैंट थाना क्षेत्र के लखौरा गांव से कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार को परगवां गांव से निकल रहा था. गांव में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई और उसी दौरान किसी ने छत से कांवड़ियों के जत्थे के ऊपर पानी फेंक दिया, जिसके बाद विवाद हो गया.
हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा कर रवाना किया. पुलिस अधीक्षक (नगर) रविन्द्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. कांवड़ियों के ऊपर पानी फेंकने का भी आरोप है. मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.