टाइगर के बच्चों को दूध पिलाते दिखी डॉगी,देखे वीडियो
दिल्लीः टाइगर के बच्चों को दूध पिलाते दिखी डॉगी।
मां के प्यार की कोई तुलना नहीं की जा सकती. मां का प्यार इस पूरी दुनिया में अनमोल है. भगवान ने सिर्फ एक मां को इस बात की ताकत दी है कि वो अपने गर्भ में एक नन्ही सी जान को पालकर उसे दुनिया में ले आती है. इसके बाद उस बच्चे को मां तब तक अपनी छाया में रखती है जब तक बच्चा खुद से अपनी देखभाल नहीं करने लगता. लेकिन कई बार इसके बाद भी मां अपने बच्चों की केयर करना नहीं छोड़ती. हालांकि, कई बार किसी दुर्घटना या अन्य वजहों से मां का प्यार बच्चों को नहीं मिल पाता. ऐसे में कहीं ना कहीं से ममता की छाव बच्चों को मिल जाती है.
पढ़े : यूपी के मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो स्कूली बच्चे ने जवाब में नरेंद्र मोदी का नाम बताया।
सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक डॉग को टाइगर के बच्चों को दूध पिलाते देखा गया. ये सफ़ेद रंग कीडॉग चुपचाप से बैठकर तीन बच्चों को अपना दूध पिला रही थी. बच्चे भी मगन होकर डॉगी को अपनी मां मानकर दूध पीते दिखाई दिए. कोई कह ही नहीं सकता था कि ये दोनों जमीन-आसमान के फर्क को खत्म कर आपस में प्यार बांट रहे थे. लोगों को इनका ये कनेक्शन काफी पसंद आया.