गूगल ने भारत में बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को किया BLOCK

दिल्लीः बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया।

गूगल ने एक सरकारी आदेश के बाद भारत में क्राफ्टन के एक लोकप्रिय गेम बैटल-रॉयल, बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को ब्लॉक कर दिया है. यह कदम देश में लोकप्रिय गेम PUBG पर प्रतिबंध लगाने के एक साल बाद उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक BGMI गुरुवार शाम तक ऐपल पर उपलब्ध नहीं था.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत में पबजी पर प्रतिबंध लगाने के एक साल बाद हटाया गया है. PUBG को चीनी पब्लिशर Tencent गेम्स के साथ affiliation के चलते प्रतिबंधित किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सरकार ने इस पर बैन लगाया है या नहीं. वहीं आईटी मंत्रालय ने भी इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

बता दें कि PUBG मोबाइल के बैन होने के बाद BGMI को पिछले ही साल लॉन्च किया गया था. फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर BGMI गेम डाउनलोड नहीं कर सकते. इस संबंध में गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि गूगल ने एक सरकारी आदेश के बाद भारत में क्राफ्टन के एक लोकप्रिय बैटल-रॉयल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को ब्लॉक कर दिया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker