गोटबाया राजपक्षे का सिंगापुर में डेरा,11 अगस्त तक रहने की परमिशन
दिल्लीः गोटबाया राजपक्षे का सिंगापुर में डेरा।
श्रीलंका में ऐतिहासिक संकट (Sri Lanka Crisis) और हिंसक प्रदर्शन के बीच पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) सिंगापुर में डेरा जमाए हैं. मंगलवार को ही श्रीलंका सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि राजपक्षे जल्द लौटेंगे. हालांकि, अब सिंगापुर सरकार ने उनके प्रवास के लिए नया वीसा जारी किया है. सिंगापुर में गोटबाया राजपक्षे के प्रवास की मियाद 14 दिन बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें : योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाया तो ओवैसी ने सवाल उठाया
बुधवार को आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजपक्षे के वीसा की अवधि 11 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. राजपक्षे अपने देश श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को नहीं संभाल पाने के कारण कोलंबो में फैले जनाक्रोश के बीच 13 जुलाई को देश छोड़कर मालदीव चले गए थे. वहां से अगले दिन वे निजी यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे. इसी दिन उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया था.इससे पहले मंगलवार को श्रीलंका की नवगठित रानिल विक्रमसिंघ सरकार के प्रवक्ता ने गुनावर्धने ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति छिपे नहीं थे. उनके जल्दी ही सिंगापुर से लौटने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि पूर्व राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं और छिपे हुए हैं.