शेयर मार्केट 6 दिन से जारी बढ़त के बाद सेंसेक्स 306 पॉइंट लुढ़का, निफ्टी 16650 के नीचे
दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार 6 कारोबारी दिन की जारी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स 306.01 अंक या 0.55% गिरकर 55,766.22 पर और निफ्टी 88.45 अंक या 0.53% नीचे गिरकर 16,631 पर बंद हुआ।
निफ्टी पर ऑटो और फार्मा शेयर में सबसे ज्यादा 1% तक की गिरावट देखने को मिली। PSU और रियल्टी इंडेक्स 0.50% से ज्यादा कमजोर हुए। हालांकि निफ्टी पर IT इंडेक्स 0.50% तक मजबूत हुआ। मेटल इंडेक्स भी 1.46% की बढ़त में दिखा।
आज रुपया 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। भारतीय रुपया शुक्रवार के 79.85 प्रति डॉलर के मुकाबले 12 पैसे ऊपर 79.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए। शुक्रवार को डाउ जोन्स में 137.61 अंकों या 0.43% गिरावट रही और यह 31,899.29 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.93% कमजोरी देखने को मिली और यह 3,961.63 के लेवल पर बंद हुआ।
जबकि नैस्डैक में 1.87% गिरावट रही और यह 11,834.11 के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिका में अर्निंग सीजन अब तक उम्मीद से कमजोर रहा है, जिससे मार्केट सेंटीमेंट्स कमजोर हुए हैं। वहीं महंगाई और रेट हाइक साइकिल ने मंदी की आशंका पैदा कर दी है।