नशा करने से रोकने पर बेटे ने ली पिता की जान,परिवार में मचा कोहराम
दिल्लीः बेटे ने । यूपी के कानपुर के गुजैनी सी ब्लॉक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पिता के टोकने पर बेटे ने उनकी हत्या कर दी. नशे की लत से दूर रहने की सलाह बेटे को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपने पिता की धारधार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. साथ ही मां और बुजुर्ग नाना पर भी जानलेवा हमला कर दिया और मौके से भाग निकला. अब पुलिस ने आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर जनता से अपील की है.
यह भी पढ़े : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश
बताते चलें कि पूरा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी सी ब्लॉक इलाके का है, जहां रहने वाले जीत कुमार शुक्ल अपनी पत्नी कमल बेटे निखिल, अखिल और नाना रामभरोसे के साथ एक ही घर मे रहते थे. निखिल ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद से ही पढ़ाई छोड़ दी थी और नशे का लती हो गया था. रविवार को पिता जीत कुमार ने बेटे निखिल को नशेबाजी करने से रोका तो निखिल अपने ही पिता से भिड़ गया. ये झगड़ा देर रात तक चला. जिसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. जिसके बाद भोर के वक्त निखिल ने अपने पिता पर ही धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गला काट कर हत्या कर दी.