मुंबई में तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू, रहे सावधान

दिल्लीः

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू लोगों में डर फैला रहा है. मुंबई में इस वक्त स्वाइन फ्लू से संक्रमित कम से कम चार लोग वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि स्वाइन फ्लू एक बार फिर से शहर में फैल रहा है और जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ रही है उन्हें स्वाइन फ्लू के लिए भी टेस्ट कराना चाहिए. बता दें कि इस महीने में अभी तक स्वाइन फ्लू के कुल 11 मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि ये अभी शुरुआत है क्योंकि इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए पता चलता है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. कोविड -19 की तरह, H1N1 यानी कि स्वाइन फ्लू एक सांस की बीमारी है, जो 2019 में एक वैश्विक महामारी के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन जल्द ही थम गई थी.

बांद्रा के लीलावती अस्पताल में, 50 वर्ष से कम आयु के दो रोगी एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) थेरेपी पर हैं, जिसे अंतिम उपाय माना जाता है और वेंटिलेटर सपोर्ट असफल होने पर ही मरीज को ये थेरेपी दी जाती है. अस्पताल में स्वाइन फ्लू वाले वार्ड में पांच अन्य मरीज भर्ती हैं. पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ प्रहलाद प्रभुदेसाई ने कहा कि गंभीर एच1एन1 संक्रमण ने इन रोगियों के फेफड़ों को बुरी तरह प्रभावित किया. उन्होंने कहा, “फ्लू जैसे लक्षणों वाले कम से कम 50% मरीज स्वाइन फ्लू टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई में स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस के बीच टक्कर चल रही है”

 लगभग तीन सप्ताह पहले स्वाइन फ्लू के मामलों में वृद्धि शुरू हुई थी. उन्होंने कहा, “ये मरीज तेज बुखार और सांस के संक्रमण के साथ आएंगे लेकिन इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है.” उन्होंने कहा, स्वाइन फ्लू का सही इलाज करना महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रभावी दवाएं उपलब्ध हैं. इलाज में देरी करने से मरीज की हालत गंभीर हो सकती है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker