नशे में धुत युवक ने पत्नी पर चढ़ायी कार, घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार
दिल्लीः
यूपी के गोरखपुर जिले में शराब के नशे में धुत एक पिता की करतूत सामने आई है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत पिता ने पत्नी और बेटे को कार से रौंद डाला है. इस दौरान घायल बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि घायल पत्नी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, चौथी अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसे लेकर आए दिन हो घर में विवाद करता था. कई बार उसे बड़े हो चुके बेटी बेटे ने भी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे भी वह मारपीट पर उतारू हो जाता था. इस मामले में आरोपी की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलवार इलाके का है. जहां प्रॉपर्टी कारोबारी चौथी गुप्ता ने बुधवार देर रात पत्नी से विवाद होने पर कार से पत्नी और बेटे को रौंदा है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कारोबारी चौथी गुप्ता अपनी पत्नी की हत्या करने की नीयत उस पर कार चढ़ा रहा था. इस दौरान बचाव करने गए बेटा भी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया है जबकि आरोपी की बेटी अपने ही पिता पर हत्या का केस दर्ज कराया है. इस मामले में एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि घटना देर रात की है. जब शराब के नशे में प्रॉपर्टी कारोबारी ने अपनी पत्नी और बेटे पर कार चढ़ाया है. घटना में घायल बेटे की मौत हुई है जबकि पत्नी घायल है. जिससे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.