मोबाइल के एक क्लिक से करिये घर की लाइट्स ऑन ऑफ़

दिल्लीः

 अगर आप अपने घर में ऐसी डिवाइस का उपयोग करना चाहते हैं, जो कि आपके बजट में हो और घर के बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्तियों का सहारा भी बन सके. वह बैठे-बैठे घर की लाइट सहित अन्य सिस्टम को ऑन-ऑफ कर सकें. दरअसल मेरठ साकेत आईटीआई में अप्रेंटिसशिप कर रहे छात्र सचिन कुमार के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं द्वारा एक ऐसी डिवाइस तैयार की गई है, जिसके माध्यम से बैठे-बैठे आप लाइट और अन्य उपकरण ऑन-ऑफ कर सकते हैं.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत (Government Industrial Training Institute) के नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने News18 लोकल से खास बातचीत करते हुए बताया कि छात्रों द्वारा जो यह होम ऑटोमेशन डिवाइस तैयार की गई है. यह 25 मीटर के दायरे में काम करेगी. डिवाइस के माध्यम से जिन घरों में बुजुर्ग व्यक्ति हैं और वह घर में अकेले हैं. ऐसे व्यक्तियों के लिए यह डिवाइस सहारा बनेगी, क्योंकि वह मोबाइल के ब्लूटूथ के माध्यम से इसको कनेक्ट करते हुए लाइट को ऑन-ऑफ कर सकते हैं.

साकेत आईटीआई की नोडल प्रधानाचार्य को यह डिवाइस इतनी अच्छी लगी.उन्होंने अपने ऑफिस में इस डिवाइस के सिस्टम को लगवा लिया है, ताकि मोबाइल के माध्यम से ही उपकरण को बंद या चालू कर सके. इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो मात्र 1250 रुपए है. जबकि अन्य मार्केट में जो डिवाइस हैं उनकी कीमत ₹5000 से ज्यादा है. वहीं, इस डिवाइस को बनाने के लिए नैनो डिवाइस, ब्लूटूथ व रिले का उपयोग किया गया है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नबर 096283 74329 का भी सहारा ले सकते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker