कोरोना की रफ़्तार हुई तेज 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,044 नए मामले सामने आए
दिल्लीः देश भर में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,044 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 18,301 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 56 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. देश में अभी 1 लाख 40 हजार 760 एक्टिव केस हैं. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी है. अभी तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 63 हजार 651 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 5,25,660 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. देश में अभी तक 199.71 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. देश में कोरोना के मामलों की रिकवरी रेट 98.48 फीसदी है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.40 फीसदी है. अभी तक 89.60 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लाख 17 हजार 895 लोगों की टेस्टिंग की गई है.