Horoscope Today 16 july : क्या कहते है आपके आज के सितारे जाने अपनी राशि के अनुसार
दिल्लीः आइये जानते है आज का राशिफल-
मेष : आज आप रिश्तों में अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में एक्टिव रहने से आपको दूसरों की मदद करने में आनंद आएगा,लेकिन आप जीवनसाथी को समय ना दे पाने के कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। सामाजिक दायरा बढ़ने से आप कुछ महत्वपूर्ण कनेक्शन भी स्थापित कर पाएंगे। आपके विचारों से वरिष्ठ अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आपके ऊपर कुछ परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ सकता है।
वृष: कोर्ट कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको लाभ के चक्कर में ज्यादा धन निवेश करने से बचना होगा,लेकिन आपका कोई कार्य अक्समात आपके सिर पर आ सकता है,जिसे आपको पूरा अवश्य करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी पुरानी योजनाओं को भी बल मिलेगा। आप संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर अपने किसी परिजन से मेल मिलाप कर सकते हैं।
मिथुन: कार्यक्षेत्र में आपको आपका पसंदीदा कार्य करने को मिलेगा। विधार्थियों का पढ़ाई में खूब मन लगेगा। परिवार में आपको किसी लड़ाई झगड़े में शामिल होना पड़ सकता है,जिसमें आपको दोनों पक्षों को सुनकर ही किसी निर्णय को लेना बेहतर रहेगा। आपकी कोई कमी लोगों के सामने आ सकती है, जो उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
कर्क :आपको पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतना बेहतर रहेगा। भाई व बहनों से यदि कोई तनाव चल रहा था,तो वह भी समाप्त होगा। आपको धन कमाने के चक्कर में परिवार के सदस्यों की आवश्यकता को भी ध्यान में रखना होगा,जो लोग विदेश जाना चाहते हैं,उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। आपको कुछ प्रभावशाली लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।
सिंह : आपको दूसरों के काम से ध्यान हटाकर अपने काम में लगाना होगा,तभी आपके कार्य पूरे हो पाएंगे। जो लोग अपने घर में कंस्ट्रक्शन कार्य कराना चाहते हैं,उसके लिए दिन बेहतर रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में भी आपको अच्छी प्रगति मिलती दिख रही है,लेकिन आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न होंगे,जो आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आपको कहीं अचानक से भी धन लाभ हो सकता है।
कन्या :आज के दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने से आप किसी भूमि,वाहन,मकान आदि को भी खरीदने का मन बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सीनियर्स का साथ मिलने से आप किसी भी कार्य को समय से पहले कर देंगे। आपके काम और व्यवसाय में आपका विकास होगा। आप लोगों की मदद करके अपने यश व कीर्ति में वृद्धि करेंगे,जो लोग मार्केटिंग का व्यवसाय करते हैं,उन्हें कंपनी की पॉलिसियों को अच्छे से समझना होगा,नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है।
तुला: प्रेमजीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके पास कई विकल्प रहेंगे,जिसमें आपको सही को चुनना होगा। आपको लोगों के निजी मामले में ज्यादा घुसने से बचना होगा,नहीं तो उसमें आपको खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे।
वृश्चिक :आज आपको व्यापार में कोई भी धन के लेनदेन से संबंधित कार्य के निर्णय को पिताजी व अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही ले तो बेहतर रहेगा। आपकी सफलता का स्तर और लोगों की तुलना में ज्यादा रहेगा,जिसे देखकर आप के कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। यदि आप किसी नए कार्य को करने निकले,तो उसमें आप मीठा खाकर जाएं,तो वह आपके लिए सफल रहेगा।
धनु : आपके काम को आज एक नई पहचान मिलेगी,जिसके बाद ही आपको लाभ मिल पाएगा। यदि आपसे कोई गलती हो,तो उसमें भी आपको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी,नहीं तो आपको ही दोषी समझा जा सकता है। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा,लेकिन आपका आज कोई पहले किया गया निवेश आपके लिए परेशानी बन सकता है।
मकर : बिजनेस कर रहे लोग मार्केटिंग संबंधित कामों को ज्यादा महत्व देंगे। घर वालों के सहयोग से आप किसी नए कार्य को शुरू कर सकते हैं,लेकिन यदि आपकी माताजी आपसे नाराज चल रही हैं,तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसे रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। भौतिक संसाधनों को संगठित करने में आपका कुछ धन व्यय हो सकता है
कुंभ : व्यापार में लाभ कमाने के लिए आपको अचानक से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,लेकिन विद्यार्थियों की कुछ कलात्मक कार्यों के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। परिवार में चल रही कलह कोई बड़ा रूप ले सकती है,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने विचारों से कार्यक्षेत्र में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे,आपको किसी मित्र से लम्बे समय बाद मिलकर मन प्रसन्न होगा।
मीन : ऑफिस में आपके अधिकारी व सहकर्मी आपकी मदद के लिए तैयार खड़े रहेंगे,जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। जो युवा किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है,लेकिन आप अपने व्यवहार में यदि मधुरता को बनाए रखेंगे,तभी आप लोगों से अपना काम निकलवा पाएंगे। संतान द्वारा किसी ऐसे कार्य को किया जाएगा,जो आपके लिए लाभदायक रहेगा,लेकिन आपको किसी अपने परिजन की वजह से कोई नुकसान हो सकता है।