व्हाट्सप्प पर कैसे करे चुटकियो में सेव कांटेक्ट नंबर ?

दिल्लीः अगर आप WhatsApp पर कांटेक्ट नंबर सेव करने में दिक्कत महसूस करते हैं तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल मैसेजिंग ऐप में एक ऐसा फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप आसानी से और सेकंडों में किसी का नंबर सेव कर सकते हैं. ये तरीका क्यूआर कोड से जुड़ा है, अगर आप व्हाट्सएप क्यूआर कोड का उपयोग करते हैं, तो बस कुछ ही सेकेंड में कांटेक्ट नंबर सेव कर सकते हैं.

कांटेक्ट नंबर सेव करने की यह प्रक्रिया काफी आसान है. बता दें कि वॉट्सऐप में इन-बिल्ट क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) मिलता है. इस क्यूआर कोड को न केवल पर्सनल यूज के लिए, बल्कि बिजनेस कांटेक्ट के लिए भी यूज किया जा सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस आसान प्रोसेस के मदद से आप कैसे नंबर सेव कर सकते हैं.

कहां सर्च करें WhatsApp QR Code?
वॉट्सऐप अपने सभी यूजर को एक इन-बिल्ट क्यूआर कोड देता है. आपको बस अपने आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप ओपन करना है और More Option या तीन डॉट्स मेनू पर टैप करना है. अब यहां सेटिंग्स टैब पर क्लिक करें. यहां अब आपको अपने नाम के आगे छोटा क्यूआर कोड आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें और अपना नंबर जिस किसी के साथ भी चाहे शेयर करें.

क्यूआर कोड शेयर करने के लिए सबसे पहले आप अपना WhatsApp क्यूआर कोड सर्च करें, उसके बाद आपको उसके नीचे एक शेयर आइकन दिखाई देगा. उस पर टैप करें. अब आपको वॉट्सऐप, ईमेल, मैसेज आदि जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे. अब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके माध्यम से आप अपना वॉट्सऐप क्यूआर कोड शेयर करना चाहते हैं. उसके बाद उस कॉन्टैक्ट को चुनें जिसके साथ आप कोड शेयर करना चाहते हैं. अब आप इसे सेंड कर सकते 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker