लखनऊ के कुकरैल घड़ियाल सेंटर में 129 घड़ियालों ने अपनी आंखें खोली
दिल्लीः यूपी की राजधानी लखनऊ का कुकरैल घड़ियाल सेंटर इन दिनों घड़ियाल के नन्हे मेहमानों से गुलजार हो गया है. दरअसल यहां पर 129 घड़ियालों (बच्चों) ने अपनी आंखें खोली हैं. 9 जून को इन घड़ियालों का जन्म हुआ है. यह नन्हे घड़ियाल इन दिनों जमकर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं और सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. नए मेहमानों को अधिकारियों ने कड़ी निगरानी में रखा है और इनकी देखरेख कर रहे हैं. फिलहाल ये सभी नन्हे मेहमान अभी छोटी मछली खा रहे हैं.साथ ही इनको शिकार करना भी सिखाया जा रहा है. फिर इन्हें तैयार करने के बाद देश भर की नदियों में छोड़ दिया जाएगा.
बहरहाल, 7 अप्रैल को पांच मादाओं ने 180 अंडे दिए थे. अधिकारियों की नजर पड़ने पर उन्होंने इन अंडों को सुरक्षित इनक्यूबेशन रूम में रख दिया था. हालांकि इन 180 अंडे में से 129 अंडे ही सुरक्षित अधिकारियों को मिले थे. बाकी के अंडे खराब हो गए थे. इनक्यूबेशन रूम में रखकर इन अंडों को करीब 30 से 35 डिग्री के बीच में 1 महीने तक बालू के अंदर दबाकर सेंका जाता है. 8 जून को बालू के अंदर से आवाज आने पर अधिकारियों ने 9 जून की सुबह 6 से 7 बजे के बीच में सभी अंडों को बालू से बाहर निकाल कर रख दिया और इसी दौरान इन 129 अंडों में से एक-एक करके घड़ियालों के नन्हे बच्चे बाहर आ गए. इन बच्चों को इसके बाद हैचलिंग पाउंड में डाल दिया गया, जहां पर अभी तक ये हैं. अब ये बच्चे 22 दिन से ज्यादा के हो गए हैं.