दिन की शुरुवात में सेंसेक्स 53400 के पार, निफ्टी भी मजबूत
दिल्ली: एशियाई मार्केट में गिरावट के रूझानों के बीच आज बुधवार को घरेलू मार्केट में कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई। सिंगापुरियन एक्सचेंज पर SGX निफ्टी 0.19% की तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत दिख रहे हैं। सेंसेक्स 53400 के पार और निफ्टी 15850 के पार कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले। हालांकि प्री-ओपनिंग के दौरान दोनों में गिरावट दिख रही थी। लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स में करीब 300 अंकों का उछाल नजर आ रही है। निफ्टी में भी 60 अंक से ज्यादा की तेजी है।
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से आज मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। कारोबार के दौरान आज टाटा मोटर्स, बॉयोकॉन, अडाणी पावर, टाटा स्टील, स्पाइस जेट और मैरिको जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 79.24 रुपए के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। ये 41 पैसे कमजोर होकर 79.36 पर बंद हुआ था।