MP: 24 घंटो में कोरोना के 108 नए केस आये सामने
दिल्लीः मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच रविवार को 108 नए मामले सामने आए और 53 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। इसके बाद प्रदेश में ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 691 तक पहुंच गयी है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 6629 नए सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 108 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 53 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में ऐक्टिव केसों की संख्या 691 तक पहुंच गयी है, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं संक्रमण दर 1.6 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
अब तक 10 हजार से ज्यादा की मौत
नए मरीजों में इंदौर में सर्वाधिक 45, भोपाल में 30, जबलपुर में 9, रायसेन और बुरहानपुर में चार-चार तथा ग्वालियर, खंडवा एवं नरसिंहपुर जिलों में तीन-तीन के अलावा होशंगाबाद में दो तथा बालाघाट, धार, कटनी, खरगोन एवं उज्जैन में एक-एक नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 44 हजार 711 मामले सामने आए चुके हैं, जिनमें 10 लाख 33 हजार 277 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 743 की मौत हो चुकी है।