कंगना रनौत को जावेद अख्तर मानहानि मामले मे इस दोना होगा कोर्ट में पेश, वरना हो सकता है बड़ा पंगा
दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के चलते हमेशा किसी न किसी मुसीबत मे पड़ जाती है। उनका बड़बोला अंदाज ही उन्हें ले डूबता है। वो अक्सर कुछ मुद्दों पर बिना सोचे समझे कई ऐसी बात कर जाती है जिसके चलते बाद मे उन्हें पछताना पड़ता है। सुशांत सिंह राजपूत मामले मे भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया था। बाद मे एक्ट्रेस के खिलाफ केस तक हो गया।
जावेद अख्तर ने साल 2020 में कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। जावेद अख्तर ने ये दावा किया था कि उन्होंने यह कहकर उन्हें बदनाम किया था कि वह बॉलीवुड की सुसाइड गैंग से थे, जिन्होंने बाहरी लोगों को सुसाइड करने के लिए पुश किया था। अब इस मामले मे कंगना को 27 जून को कोर्ट में पेश होना था। मगर वह पेश नहीं हुई।
जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने कोर्ट मे अपील की है कि वह कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दें क्योंकि वह कई मौकों पर कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं। बता दे, कंगना रनौत की तरफ से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने कहा है कि कंगना 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगी। अब इस मामले की सुनवाई 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में होगी। रिपोर्ट्स की माने तो कंगना ने यह मांग की है कि जब मजिस्ट्रेट के सामने वह अपना बयान दर्ज कराएं तो कोई भी मीडिया मौजूद न रहे।
वैसे देखा जाए तो कंगना इस केस की अधिकतर सुनवाई में कोर्ट नहीं गईं। ऐसे में कई बार उनको कोर्ट से फटकार भी लगाई जा चुकी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही तेजस में नजर आने वाली हैं। वह हाल ही में फिल्म धाकड़ में नजर आईं थीं।