सोमवार को हुई तेज बारिश व हवाओ से टूटे तार,देर रात तक नहीं रही बिजली

दिल्लीः तेज बारिश के कारण सोमवार को लखनऊ के कई इलाकों की बिजली सप्लाई उड़ गई। केबल फाल्ट, पेड़ गिरने व तार टूटने से महानगर, आलमबाग, इंदिरानगर समेत तीन लाख आबादी देर रात तक अंधेरे में डूबी रही। उधर चौपटिया में नगर निगम द्वारा सीवर सफाई के दौरान केबल कटने से 10 घंटे बिजली ठप रही। इससे बड़े इलाके में पानी का संकट गहरा गया।

चौपटिया में नगर निगम के ठेकेदार सीवर सफाई के दौरान दोपहर 1.30 बजे भूमिगत केबल काट दी। इससे सराय माले खां, रानी कटरा, अहीरी टोला, कंघी टोला, इल्मास का हाता सहित कई इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल होने पर लोग बिलबिला गये। शाम छह बजे तक बिजली नहीं आई तो घरों में पानी भी नहीं आया। अवर अभियंता आरएन वर्मा ने बताया कि रात 9.45 बजे बिजली सप्लाई चालू हो गई। वहीं आलमबाग के जयप्रकाश नगर में केबल फाल्ट के कारण चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। महानगर के डंडाईया बाजार में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया। इससे चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही।

एसजीपीजीआई उपकेंद्र में केबल फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। चौक के सरगा पार्क फीडर ब्रेकडाउन होने से एक घंटा बिजली गुल रही। राधाग्राम उपकेंद्र के अंतर्गत टीबी अस्पताल फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे 45 मिनट बिजली गुल रही। बालाघाट उपकेंद्र के कैटल कॉलोनी में एक घंटा बिजली गुल रही। इसके अलावा दुबग्गा उपकेंद्र की 33केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से दो घंटे बिजली गुल रही। एफसीआई उपकेंद्र के पास एरियल बंच कंडक्टर में आग लग गई।

बिजली पोल में करंट से पालतू कुत्ते की मौत

गोमतीनगर के विशालखंड-दो में बिजली के पोल में करंट आने से एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। वहीं विनयखंड-एक, तीन व चार में दो घंटे बिजली गुल रही। प्रियदर्शनी कॉलोनी उपकेंद्र में बीती रात बिजली गुल रही।


Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker