लखीमपुर से पकड़ी गयी आदमखोर बाघिन,अब तक ले चुकी है 3 जाने
दिल्लीः लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में पिछले कई दिनों से चल रहे ऑपरेशन टाइगर को मंगलवार की सुबह बड़ी सफलता मिली है। यहां दहशत का पर्याय बने बाघों में से एक बाघिन को वन विभाग ने पिंजड़े में कैद कर लिया है। तिकुनिया इलाके के 3 किलोमीटर के दायरे में 11 दिन के अंदर बाघिन ने तीन लोगों की जान ली थी।
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में पिछले कई दिनों से चल रहे ऑपरेशन टाइगर को मंगलवार की सुबह बड़ी सफलता मिली है। यहां दहशत का पर्याय बने बाघों में से एक बाघिन को वन विभाग ने पिंजड़े में कैद कर लिया है। तिकुनिया इलाके के 3 किलोमीटर के दायरे में 11 दिन के अंदर बाघिन ने तीन लोगों की जान ली थी।
अभी इस घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि यहां से करीब बारह किमी दूर खैरटिया गांव में अपरान्ह करीब तीन बजे खेत में धान रोप रही महिला को बाघ खींच ले गया। खैरटिया निवासी बंता सिंह की पत्नी मिंदर कौर (43) सोमवार को मजदूर के साथ खेत में धान रोप रही थी। इसी बीच आसपास कहीं मौजूद बाघ मिंदर कौर को पकड़कर पास के गन्ने के खेत में खींच ले गया। चीख सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोगों शोर मचाते हुए पीछा किया। इसके बाद उसकी लाश बरामद हुई। ग्रामीणों के भारी दबाव के बाद सोमवार की पूरी रात वन विभाग ने अभियान चलाया। मंगलवार की सुबह तीन बजे एक बाघिन वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई।