केजरीवाल के सिंगापुर दौरे पर लगा ग्रहण, नए LG ने रोक ली फाइलें
दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नए नियुक्त हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच का विवाद लगातार ही बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल की कुछ फाइलों को अपने पास रोक लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विश्व शहरों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर जाना है। शिखर सम्मेलन 2-3 अगस्त के लिए निर्धारित है। लेकिन एलजी ऑफिस में फाइलें अटकने की वजह से अरविंद केजरीवाल के आगामी सिंगापुर दौरे पर ग्रहण लग सकता है।
आमतौर पर मुख्यमंत्री के दौरों से संबंधित फाइलें 1-2 दिन में लौटा दी जाती है। लेकिन इस बार इन्हें 3 सप्ताह से रोककर रखा गया है।” लेकिन छोटे-छोटे मामलों से जुड़ी फाइलें भी अटकी पड़ी हैं। इनमें से सीएम के वर्ल्ड सिटीज समिट में भाग लेने के लिए सिंगापुर जाने की फाइल भी है। वह फाइल तीन सप्ताह से लंबित है। केजरीवाल ने 2 जून को कहा था कि सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने उन्हें आमंत्रित किया था और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि फाइल सक्सेना को सात जून को भेजी गई थी। यह पहली बार नहीं है जब किसी अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में केजरीवाल की उपस्थिति चर्चा में रही है। 2019 में, विदेश मंत्रालय (MEA) ने उन्हें डेनमार्क में कोपेनहेगन C40 वर्ल्ड मेयर्स समिट में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि “एक पैनल चर्चा में अध्यक्ष के रूप में दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मुख्यमंत्री की भागीदारी अन्य देशों की भागीदारी के स्तर के अनुरूप नहीं थी”। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह एक “महापौर स्तर का सम्मेलन” था और पश्चिम बंगाल के एक मंत्री इसमें शामिल होने वाले थे।