स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की 17 करोड़ की कार का हुआ एक्सीडेंट
दिल्ली: पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बुगाटी वेरॉन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह स्पेनिश शहर मालोर्का में एक घर के एंट्री गेट के सामने यह कार हादसे का शिकार हुई। कार को रोनाल्डो का एक स्टाफ चला रहा था जिसने नियंत्रण खो दिया। हालांकि, स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कार जब हादसे का शिकार हुई उस वक्त रोनाल्डो कार में नहीं थे। गाड़ी की कीमत 17 करोड़ है। स्थानीय पुलिस और सिविल गार्ड के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स में से एक रोनाल्डो के पास कई लग्जरी कार हैं।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो के पास बुगाटी की एक और कार है। दुनियाभर में कुछ ही लोगों के पास इस एडिशन की कार है। कार की कीमत 81 करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है। रोनाल्डो ने यह कार 2020 में खरीदी थी। इस कार की अधिकतम स्पीड 236 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह 2.4 सेकंड में ही 0 से 62 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।