रविचंद्रन अश्विन हुए कोविड पॉजिटिव , नहीं गए इंग्लैंड
दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं जा पाए हैं। कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम 16 जून को इंग्लैंड रवाना हो गई थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड चले गए हैं। 24 जून से टीम इंडिया को लेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। अश्विन इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से जो टेस्ट मैच खेला जाना है। वो कोरोना के कारण ही रद्द हुआ था। पिछले साल टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फिजियो नितिन पटेल और सहायक फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था।
सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले गए थे और भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। वहीं, टीम में कोच की भूमिका रवि शास्त्री निभा रहे थे। अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं।