कंबोडिया: स्टंग ट्रेंग नामक जगह के नजदीक पायी गयी दुनिया की सबसे बड़ी मछली
दिल्लीः कंबोडिया (Cambodian) की मेकांग नदी (Mekong River) से दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की मछली (world’s biggest freshwater fish) को पकड़ा गया है. यह एक विशाल स्टिंग्रे मछली है, जिसका वजन लगभग 300 किलो बताया जा रहा है. शोधकर्ताओं की मानें तो यह अब तक रिकॉर्ड की गई दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की मछली है.
13 जून को पकड़ी गई इस मछली की लंबाई 13 फीट बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्टंग ट्रेंग नामक जगह के नजदीक एक स्थानीय मछुआरे ने इस मछली को पकड़ा है.
कहा जा रहा है कि जब मछुआरे ने इस मछली को पकड़ा था, तो वह भी इसके आकार को देखकर हैरान रह गया था, जिसके बाद उसने वैज्ञानिकों को इस बारे में सूचित किया.
वैज्ञानिकों ने बताया, ताजे पानी की सबसे बड़ी मछली का पिछला रिकॉर्ड 293 किलो की विशाल कैटफिश के नाम था. इस मछली को 2005 में थाईलैंड में पकड़ा गया था.