जम्मू और कश्मीर: चरमपंथियों ने की सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
दिल्लीः जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में चरमपंथियों ने राज्य पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की उनके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी है.
कश्मीर ज़ोन पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अब से थोड़ी देर पहले एक ट्वीट कर इस बारे में बताया गया है.
ट्वीट में लिखा गया है कि इंडियन रिज़र्व पुलिस की 23वीं बटालियन में लेथपोरा में तैनात फ़ारूख़ अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में पाया गया
ट्वीट के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार की शाम अपने धान के खेतों में काम करने के लिए वो निकले थे, जहां चरमपंथियों ने एक पिस्टल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
फ़ारूख़ अहमद मीर पुलवामा ज़िले के पैंपोर तहसील के संबूरा गांव के रहने वाले थे.
पिछले कुछ महीनों के दौरान राज्य में चरमपंथियों द्वारा लोगों को चुनकर गोली मारकर हत्या करने की घटनाएं काफ़ी बढ़ी हैं.