मंत्री टीएस सिंहदेव की वाट्सएप में डीपी बदलकर मांगी रकम
दिल्ली: छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर बड़ी ठगी की तैयारी की जा रही थी. मंत्री की फोटो वाट्सएप डीपी में लगाकर विभागीय अधिकारियों से पैसे मांगनें का एक बड़ा मामला आया है. वाट्सएप चैटिंग के आधार पर मंत्री के निज सचिव ने रायपुर के सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. आराेपियों ने अज्ञात नंबर से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है.
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य कर मंत्री टीएस सिंह देव के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर विभाग के अधिकारियों से रकम वसूली की कोशिश की गई. अमेजॉन के एक लिंक को क्लिक करने कहा गया. शातिरों ने अधिकारी व कर्मचारियों से इंग्लिश में ही कनवर्सेशन किया, ताकि किसी को शक न हो. हालांकि एक मंत्री द्वारा किसी साइट का लिंक क्लिक करने की बात कहना, अधिकारियों में शक पैदा किया. इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मंत्री के करीबियों से चर्चा के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.
जल्द हो सकती है आरोपियों की गिरफ्तारी
मामला सामने आने बाद प्रशासनिक महकमे में हडकम्प मचा है. वाट्सएप में आरोपियों ने फोटो लगा कर रकम की मांग अधिकारियों से की है. शिकायत मंत्री के निज सचिव गौतम महिलांगे ने की है. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. रायपुर शहर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मंत्री के निज सचिव की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ऑनाइल फ्रॉड की बड़ी कोशिश की गई है. जिस नंबर से मैसेज आया है, उसकी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है.