शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद: साढ़े 3 साल में भारत होगा हिन्दू राष्ट्र घोसित
दिल्लीः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पहुंचे हैं. रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को निश्चलानंद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा. मॉरिशस समेत 15 देश इसका इंतजार कर रहे हैं. भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हुआ तो ये 15 देश भी 1 साल के भीतर में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो इसमें आपत्ति क्या है.
स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि दुनिया में कोई वस्तु धर्म निरपेक्ष नहीं है. धर्म निरपेक्ष शब्द धोखा है. शिर्डी के साईं बाबा के मुस्लिम होने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि अगर साईं बाबा मुस्लिम हैं तो किसी भी मस्जिद में उनकी मूर्ति स्थापित करा कर दिखाएं. ऐसा होगा तो तर्क पूर्ण बात कही जाएगी. कहने भर से नहीं हो जाता है. बुलडोजर राजनीति पर शंकराचार्य निश्चलानंद ने कहा कि कोई कार्यवाही पक्षपातपूर्ण नहीं होनी चाहिए.
धर्म के साथ खड़ा हूं
काशी मथुरा क्या हिंदुओं को मिलना चाहिए, इस पर शंकराचार्य ने कहा कि “मैं धर्म के साथ खड़ा हूं. आरएसएस और भागवत के साथ नहीं. मक्का में भी महाकालेश्वर महादेव थे, इससे ज्यादा और क्या कहूं.” बता दें कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने बयानों की वजह से आए दिन चर्चा में रहते हैं. अब साढ़े 3 साल में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कहकर वे फिर से चर्चा में आ गए हैं.