PUBG हत्याकांड: रिवाल्वर पर पाए गए बेटे के उंगलियों के निशान
दिल्लीः लखनऊ में मां की हत्या करने के आरोपित बेटे ने पिता की जिस लाइसेंसी रिवाल्वर का इस्तेमाल किया था, उस पर उसकी ही उंगलियों के निशान पाये गये हैं। उसने एक ही गोली चलायी थी। फोरेंसिक विशेषज्ञों की प्रारम्भिक रिपोर्ट में ऐसी ही बात सामने आयी है। विशेषज्ञों ने इस तथ्य से पुलिस अफसरों को अवगत कराया है। दो दिन में फोरेंसिक विशेषज्ञ पूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंपेंगे। उधर बाल संरक्षण गृह में आरोपित बेटे की काउंसलिंग रविवार को भी की गई।
यमुनापुरम कालोनी में रहने वाले सैन्य अफसर के बेटे ने अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वह मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डांटने से मां से नाराज था। मां ने उस पर चोरी का भी आरोप लगाया था। इसको लेकर ही वह तनाव में भी रहने लगा था। सात जून की रात को आरोपित ने पिता को फोन कर बताया था कि मां की किसी ने हत्या कर दी है। पर, बाद में उसने कुबूला था कि उसने ही मां पर गोली चलायी थी। इस समय आरोपित बेटा बाल संरक्षण गृह में है। उसकी रोज काउंसलिंग की जा रही है।
खून के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार
पीजीआई पुलिस का कहना है कि खून के नमूने भी मौके से लिये गये थे। घर से मिले बेटे के कपड़े पर भी खून के निशान मिले थे। इनका मिलान कराया जा रहा है। चार्जशीट इन तथ्यों के साथ ही मजबूत बनेगी। नाबालिग होने की वजह से बेटे को कड़ी सजा नहीं मिलेगी लेकिन इन साक्ष्यों से केस की पैरवी मजबूत रहेगी।