बिहार में अग्निपथ बवाल के कारण यूपी बॉर्डर से 2 ट्रेने निरस्त हुई
दिल्लीः अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के बगहा व बेतिया में बवाल को देखते हुए दो ट्रेनें बॉर्डर पर पहुंचने के बाद निरस्त कर दी गयीं। बॉर्डर के दोनों रेलवे स्टेशनों तरयासुजान और पटहेरवा पर फोर्स तैनात कर दी गयी है।
गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खण्ड पर हो रहे प्रदर्शन के कारण शुक्रवार की दोपहर गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर पनियहवा रेलवे स्टेशन से वापस लौट गई। जिससे यात्री परेशान रहे। मजबूरन हाथों व सिर पर अपना अपना समान लिए यात्री पैदल टेम्पो, बस व अन्य साधनों से अपने-अपने गतंव्य की ओर चले गए।
इसी क्रम में थावे से कप्तानगंज आने वाली ट्रेन भी बिहार में बवाल चलते तरया सुजान रेलवे स्टेशन से वापस कर दी गई। ट्रेन निरस्त करने की घोषणा कर दी गयी है। सेवरही व तरया सुजान स्टेशन पर भी फोर्स लगा दी गयी है। बिहार के बगहा व बेतिया में प्रदर्शनकारी रेलवे लाइन व स्टेशन पर आगजनी के साथ उग्र प्रदर्शन किया।