आरजेडी ने कहा- अग्निपथ 3 घंटे की फ़िल्म है और नौकरी 4 साल की
दिल्लीः केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना में कम अवधि की नियुक्तियों को लेकर अग्निपथ योजना की घोषणा की है. इस योजना का ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया. लेकिन इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान और बिहार में कुछ जगह इस योजना के विरोध में प्रदर्शन भी हुए हैं. विरोध में शामिल युवकों का कहना है कि ये नौकरी सिर्फ़ चार साल की है. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी मोदी सरकार की इस योजना की आलोचना की है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि अग्निपथ 3 घंटे की फिल्म है और नौकरी 4 साल की. जय बोलो कन्हैया लाल की.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट पर अग्निपथ योजना पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मंगलवार को इस स्कीम की आलोचना की थी और कहा था कि मोदी सरकार मोदी सरकार भारतीय सेनाओं की गरिमा-परंपारा-अनुशासन की परिपाटी से खिलवाड़ कर रही है! उन्होंने सवाल उठाया कि चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा?