मानसून के कारण हुई चार धाम यात्रा की एडवांस बुकिंग बंद
दिल्लीः हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने अब चारधाम यात्रा की लंबी एडवांस बुकिंग लेनी बंद कर दी है। दो या तीन दिन से अधिक की बुकिंग नहीं ली जा रही है। प्री मानसून को लेकर ऐसा किया जा रहा है। मानसून आने के बाद चारधाम यात्रा की दरों में भी कमी आएगी। बारिश में चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में कमी हो जाती है।
जगह-जगह सड़क बंद होने की संभावना को देखते हुए भी लोग चारधाम यात्रा में आने से परहेज करते हैं। इस साल अभी तक यात्रा ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। लाखों की संख्या में अब तक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर चुके हैं। अब प्री मानसून आने को है। ऐसे में कारोबारियों ने लंबी एडवांस बुकिंग लेना फिलहाल बंद कर दिया है। क्योंकि गाड़ी मालिक अभी रेट देने से बच रहे हैं। कहा जा रहा है कि मानसून के दौरान की स्थिति को देखने बाद ही रेट दिए जाएंगे।
अभी छोटी कार 3500 से 4000 रुपये, इनोवा 6500 और टेंपो ट्रेवल्स 8000 रुपये प्रतिदिन की हिसाब से चल रहा है। मानसून शुरू होते ही इस रेट में कमी आएगी। क्योंकि हर साल ही रेट में कमी आती है।