गोरखपुर: अंडर-18 इंडिया वॉलीबॉल कैंप के लिए अतुल सिंह हुए चयनित

दिल्लीः

कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में 19 जून से आयोजित अंडर-18 इंडिया वॉलीबॉल कैंप के लिए गोरखपुर के खिलाड़ी अतुल सिंह चुने गए हैं।

जिला वॉलीबॉल संघ गोरखपुर के सचिव बैजनाथ मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के बाद चयनित वॉलीबॉल टीम 15- 20 अगस्त तक इरान में आयोजित जुनियर एशियन गेम्स में भाग लेगी। अतुल सिंह इसके पूर्व अंडर-20 इं‌डिया टीम के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते रहे हैं। गगहा के मंझरिया गांव निवासी जय बहादुर सिंह के पुत्र अतुल बचपन से ही खेल में अपने प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। मां संगीता सिंह अध्यापक हैं। इसके पूर्व अतुल सिंह सब जूनियर, जूनियर मिनी स्कूल समेत लगभग सात बार उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

इनके इंडिया कैम्प में चयन पर संघ के कोषाध्यक्ष श्रीकुमार मिश्र, संयुक्त सचिव अजय राय, रविन्द्र दूबे, रमेश राय, डीके शाही, संदीप पुंडीर, आरएसओ आले हैदर, आजाद सिंह, सृजन त्रिपाठी, अनिल तिवारी, विष्णु सिंह आदि ने बधाई दी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker