भारतीय सैन्य अकादमी में अंतिम पग पार करते ही 288 नौजवान बने भारतीय सेना का हिस्सा,

दिल्लीः

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अंतिम पग भरते ही 288 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 10 मित्र देशों के 89 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने परेड की सलामी ली।

आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी भी मौजूद रहे। यूपी से सर्वाधिक 50 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। परेड के बाद अंतिम पग पार करते हुए  हेलीकॉप्टर से पासआउट जेंटलमैन कैडेट पर फूल बरसाए गए।

इन्हें मिला अवॉर्ड
स्कॉर्ड ऑफ ऑनर- मौसम वत्स
गोल्ड मेडल- नीरज सिंह पपोला
बांग्लादेश मेडल- तेनजिन नागियान

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker