जॉनी डेप केस: 80 करोड़ नहीं भर पाएंगी हर्ड,
दिल्लीः एम्बर हर्ड और जॉनी डेप केस में बुधवार को फैसला आया था। जिसमें दोनों को दोषी माना गया है, हालांकि एम्बर को ज्यादा दोषी मानते हुए कोर्ट ने उन्हें डेप को 15 मिलियन डॉलर (116 करोड़) देने का आदेश दिया था। हाल ही में एम्बर के वकील ने कहा कि एम्बर अपने एक्स पति डेप को 10 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 80 करोड़ रुपए देने में असमर्थ हैं।
सबूतों को दबाया गया- वकील
2020 के यूके केस के बारे में बात करते हुए वकील ने कहा, “वहां कोर्ट ने पाया कि डेप पर कम से कम डॉमेस्टिक वॉयलेंस की 12 एक्ट लगनी चाहिए, जिसमें एम्बर पर सेक्शुअल वॉयलेंस करना भी शामिल था। लेकिन हमें जूरी को यह बताने की अनुमति नहीं थी। इससे डेप की टीम ने क्या सीखा? एम्बर को कोर्ट में गलत साबित करना और सबूतों को दबाना। हमारे पास ऐसे कई सबूत थे जिन्हें इस केस में दबा दिया गया, जबकि वो यूके वाले केस में थे। जब यूके में केस का फैसला आया था तो एम्बर ने केस जीता था।”
एम्बर नहीं कर सकती 10 मिलियन डॉलर का भुगतान
मीडिया इंटरव्यू में एम्बर की वकील ऐलेन ब्रेडहोफ्ट ने कहा, “एम्बर को कोर्ट में बुरा बनाया गया। इस अदालत में कई ऐसी चीजों को अलाउ किया गया था, जिन्हें नहीं किया जाना चाहिए था, और इससे जूरी कंफ्यूज हो गई। हम उन्हें यूके के फैसले के बारे में बताने की अनुमति नहीं थी। जब यूके में फैसला आया तो यह 2 नवंबर 2020 को रोक दिया गया।” जब ऐलेन से पूछा गया कि क्या एम्बर जॉनी को फैसले का भुगतान करने में सक्षम है, ऐलेन ने जवाब दिया, “अरे नहीं, बिल्कुल नहीं”।